PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर्स गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया की ओर से जारी कर दिया गया है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है।
इस योजना के अंतर्गत 12 महीने के लिए इंटर्नशिप की जा सकती है पात्रता रखने वाले उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
PM Internship Scheme (PMIS) क्या है?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों मे इंटेंसिव करने का मौका मिल रहा है युवा इंटर्नशिप के माध्यम से स्किल और वर्क एक्सपीरियंस के साथ रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं।
PM Internship Scheme Eligibility योजना की पात्रता
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पात्रता की बात की जाए तो इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 24 साल रखी गई है आवेदन करने की तारीख को उम्मीदवार की आयु तिथि की गणना की जाएगी। ऐसे सभी उम्मीदवार जिनकी आयु 21 साल से 24 साल के बीच है आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना वित्तीय सहायता
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ₹6000 सालाना अनुदान दिया जाएगा यह अनुदान केवल वर्ष में एक बार ही मिलेगा इसके अतिरिक्त ₹5000 महीना 1 साल तक मासिक भुगतान किया जाएगा जिसमें 4500 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे और ₹500 कंपनियों द्वारा दिए जाएंगे कुल मिलाकर उम्मीदवार को ₹5000 महीना इंटर्नशिप के दौरान प्राप्त होंगे।
PM Internship Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए इसके साथ उम्मीदवार को पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी सभी दस्तावेजों के साथ इच्छुक उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
PM Internship Scheme की महत्वपूर्ण तिथियां
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने हेतु आखिरी तारीख 25 अक्टूबर रखी गई है वर्तमान में चयन की प्रक्रिया चल रही है आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं इस योजना के अंतर्गत युवाओं को आवेदन करने का सुनहरा मौका है।
पीएम इंटर्नशिप योजना सिलेक्शन प्रोसेस
पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनके कौशल के आधार पर किया जाएगा अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप करने के इच्छुक हैं तो 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम से हर हाल में आवेदन कर दें क्योंकि निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
देश की 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
इस योजना में शामिल कंपनियों की संख्या 500 से अधिक हो चुकी है जिसमें चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा कंपनियों की बात कही जाए तो मुख्य तौर पर मारुति सुजुकी इंडिया टाटा कंसलटेंसी, सर्विसेज रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं जिनमें युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा इन सभी कंपनियों में उम्मीदवारों को दिसंबर के महीने में जॉइनिंग कराई जाएगी।